“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

MCQs on Solar System (सौर मंडल पर एमसीक्यू)

Q.निम्नलिखित में से कौन एक पार्थिव ग्रह नहीं है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) शनि
Ans- d
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आंतरिक ग्रह नहीं है?
(a) बुध
(b) शनि
(c) शुक्र
(d) पृथ्वी
Ans- b
Q. शनि सूर्य के चारों ओर एक चक्कर लगाने में ___________ लेता है-
(a) 36 वर्ष
(b) 18.15 वर्ष
(c) 29.15 वर्ष
(d) 84 वर्ष
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सूर्य का एक चक्कर लगाने में सबसे अधिक समय लेता है?
(a) शनि (Saturn)
(b) पृथ्वी (Earth)
(c) बृहस्पति (Jupiter)
(d) मंगल (Mars)
Ans- a
Q.टाइटन सबसे बड़ा चन्द्रमा या उपग्रह है-
(a) शुक्र का
(b) मंगल का
(c) बृहस्पति का
(d) शनि का
Ans- d

Q.सौरमंडल का सबसे बड़ा उपग्रह निम्नलिखित में से कौन है?
(a) टाइटन
(b) मिराण्डा
(c) चंद्रमा
(d) गैनीमीड
Ans- d
Q.सौरमंडल के बाहर “सीरियस” नामक चमकीले तारे को __________भी कहते हैं|
(a) कैट स्टार
(b) डॉग स्टार
(c) फॉक्स स्टार
(d) लायन स्टार
Ans- b
Q.हमारे सौरमंडल का सबसे निकटतम तारा कौन-सा है?
(a) अल्फा सैंटायूरी
(b) बीटा सैंटायूरी
(c) प्रोक्सिमा सैंटायूरी
(d) बर्नार्ड
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा सौर परिवार से संबंधित नहीं है?
(a) क्षुद्र ग्रह
(b) धूमकेतु
(c) ग्रह
(d) निहारिका
Ans- d
Q.निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सौरमंडल का नहीं है?
(a) फ्लोरिडा
(b) बुध
(c) शुक्र
(d) शनि
Ans- a
Q. सौरमंडल के चार सबसे विशाल ग्रह, अवरोही क्रम में, हैं-
(a) बृहस्पति, बुध, शनि और यूरेनस
(b) बुध, बृहस्पति, शनि और नेप्च्यून
(c) बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेप्च्यून
(d) बृहस्पति, बुध, शनि और नेप्च्यून
Ans- c
Q.हमारे सौर परिवार के सन्दर्भ में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है?
(a) पृथ्वी के संघटन में मुख्य तत्व सिलिकॉन है
(b) हमारे सौर परिवार के सभी ग्रहों में पृथ्वी सघनतम है
(c) सूर्य में सौर परिवार के द्रव्यमान का 75% अन्तर्विष्ट है
(d) सूर्य का व्यास, पृथ्वी के व्यास का 190 गुना है
Ans- b
Q.एक खगोलीय मात्रक (Astronomical Unit) निम्नलिखित में से किसके बीच की औसत दूरी है?
(a) पृथ्वी और सूर्य
(b) पृथ्वी और चन्द्रमा
(c) वृहस्पति और सूर्य
(d) प्लूटो और सूर्य
Ans- a
Q. सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है?
(a) 142.7 मिलियन किमी.
(b) 107.7 मिलियन किमी.
(c) 146.6 मिलियन किमी.
(d) 149.6 मिलियन किमी.
Ans- d
Q. पारसेक किसकी मापन इकाई है?
(a) तारकों की सघनता
(b) खगोलीय दूरी
(c) खगोलीय पिंडों की चमक
(d) विशालकाय तारकों का कक्षीय वेग
Ans- b

Q.निम्नलिखित में से कौन-सा एक तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है?
(a) एल्फा सेंचुरी
(b) ध्रुवतारा
(c) सूर्य
(d) लुब्धक
Ans- c
Q. सूर्य की सबसे बाहरी परत को क्या कहते हैं?
(a) स्थलमंडल
(b) वर्णमंडल
(c) प्रकाशमंडल
(d) किरीट (कोरोना)
Ans- b
Q.सूर्य की सबसे ऊपरी परत को क्या कहते हैं?
(a) क्रोमोस्फियर (वर्ण मंडल)
(b) प्रकाश मंडल
(c) रेडियोएक्टिव जोन
(d) कोरोना(किरीट)
Ans- d
Q. सूर्य के चमकीले भाग को ________ कहते हैं?
(a) फोटोस्फीयर
(b) क्रोमोस्फीयर
(c) कोरोनो
(d) ट्रोपोस्फीयर
Ans- a
Q.ओजोन परत सूर्य की हानिकारक ___________ किरणों से हमारी रक्षा करती हैं|
(a) अवरक्त
(b) ब्रह्माण्डीय
(c) गामा
(d) पराबैगनी
Ans- d
Q. सूर्य के चारों ओर घूमने वाले ग्रहों की कुल संख्या कितनी है?
(a) पांच
(b) आठ
(c) सात
(d) छह
Ans- b
Q. सूर्य के बाद पृथ्वी से सबसे नज़दीकी तारा कौन-सा है?
(a) वेगा
(b) सीरियस
(c) प्रोक्सिमा सेंचुरी
(d) अल्फा सेंचुरी
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सूर्य से सबसे दूर है?
(a) शनि
(b) बृहस्पति
(c) वरुण
(d) अरुण
Ans- c
Q. सूर्य के सबसे निकट कौन-सा ग्रह है?
(a) पृथ्वी
(b) बुध
(c) मंगल
(d) शुक्र
Ans- b
Q.सूर्य की परिक्रमा में कौन-सा ग्रह सर्वाधिक समय लेता है?
(a) बृहस्पति
(b) यूरेनस
(c) वरुण
(d) प्लूटो
Ans- c
Q. सूर्य के गिर्द एक परिक्रमा के लिए निम्न में से कौन-सा एक ग्रह अधिकतम समय लेता/लेती है?
(a) बृहस्पति
(b) पृथ्वी
(c) मंगल
(d) शुक्र
Ans- a
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता है?
(a) बुध
(b) प्लूटो
(c) पृथ्वी
(d) शनि
Ans- a
Q. सूर्य का पृष्ठीय तापमान आंका गया है-
(a) 6000°C
(b) 12000°C
(c) 18000°C
(d) 24000°C
Ans- a
Q. सूर्य के वायुमण्डल में कौन-से तत्व की अधिकता रहती है?
(a) कार्बन
(b) सल्फर
(c) हाइड्रोजन
(d) नाइट्रोजन
Ans- c
Q. सूर्य से बढ़ती दूरी के अनुसार ग्रहों का निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम सही है?
(a) बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल
(b) बुध, पृथ्वी, मंगल, शुक्र
(c) बुध, मंगल, पृथ्वी, शुक्र
(d) बुध, मंगल, शुक्र, पृथ्वी
Ans- a

Q. सूर्य से दूरी के क्रम में, निम्नलिखित में से कौन-से दो ग्रह, मंगल और यूरेनस के बीच हैं?
(a) बृहस्पति और शनि
(b) पृथ्वी और बृहस्पति
(c) शनि और पृथ्वी
(d) शनि और वरुण
Ans- a
Q. धूमकेतु किसके गिर्द प्रक्रमण करते हैं?
(a) पृथ्वी
(b) शुक्र
(c) सूर्य
(d) बृहस्पति
Ans- c
Q. सूर्य का ताप हम तक पहुँचता है
(a) चालन द्वारा
(b) संवहन द्वारा
(c) विकिरण द्वारा
(d) परावर्तन दारा
Ans- c
Q. सूर्य की रोशनी (धूप) को पृथ्वी तक पहुंचने में लगभग कितना समय लगता है?
(a) 10 मिनट 3.3 सेकंड
(b) 6 मिनट 5.5 सेकंड
(c) 8 मिनट 16.6 सेकंड
(d) 9 मिनट 8.8 सेकंड
Ans- c
Q.सूर्य की ऊर्जा का स्रोत किस प्रक्रिया में निहित है?
(a) फोटोइलेक्ट्रिक उत्सर्जन
(b) नाभिकीय विखंडन
(c) नाभिकीय संलयन
(d) तापायनी उत्सर्जन
Ans- c
Q. सूर्य में न्यूक्लीयर ईंधन होता है –
(a) हाइड्रोजन
(b) हीलियम
(c) यूरेनियम
(d) एल्फा कण
Ans- a
Q. सूर्य का आकार पृथ्वी से कितने गुना बड़ा है?
(a) 100 गुना
(b) 124 गुना
(c) 109 गुना
(d) 115 गुना
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने यह सिद्ध किया कि सूर्य के चारों ओर प्रत्येक नक्षत्र का मार्ग दीर्घवृत्ताकार है?
(a) गैलीलियो
(b) न्यूटन
(c) कॉपरनिकस
(d) केप्लर
Ans- d
Q. 2018 में सूर्य के बाहरी वायुमंडल के समन्वेषण के लिए नासा द्वारा प्रक्षेपित किए जाने वाले यान का नाम क्या है?
(a) हॉपकिन सोलर प्रोब
(b) शील्ड सोलर प्रोब
(c) डेल्टा सोलर प्रोब
(d) पार्कर सोलर प्रोब
Ans- d
Q.यदि कोई सितारा सूर्य से बड़ा है, किंतु उससे दो गुना बड़ा नहीं है तो, वह एक ____________ में परिवर्तित हो जाता है|
(a) पल्सर
(b) मैक्सिमा
(c) एवेंजर
(d) डिस्कवर
Ans- a
Q.सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक तत्व है-
(a) बेरिलियम
(b) सिलिकॉन
(c) टैन्टेलम
(d) अतिशुद्ध कार्बन
Ans- b
Q. निम्नलिखित वैज्ञानिकों में से किसने यह सिद्ध किया कि सूर्य के द्रव्यमान से 1.44 गुना कम द्रव्यमान वाले तारे मृत होकर श्वेत वामन तारे बन जाते हैं?
(a) एस. चन्द्रशेखर
(b) एडविन हबल
(c) स्टीफेन हॉकिंग
(d) स्टीवेन वीनबर्ग
Ans- a

Q. पृथ्वी सूर्य से ______ ग्रह है|
(a) पहला
(b) तीसरा
(c) पांचवाँ
(d) सातवाँ
Ans- b
Q. आकार के संदर्भ में पृथ्वी हमारे सौरमंडल में ____ क्रमांक पर आती है|
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
Ans- a
Q.निम्नलिखित में से किस ग्रह का औसत घनत्व सबसे अधिक है?
(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) पृथ्वी
(d) बुध
Ans- c
Q.पृथ्वी को ____ के नाम से भी जाना जाता है|
(a) ऑरेंज ग्रह
(b) हरा ग्रह
(c) नीला ग्रह
(d) पीला ग्रह
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से किसे ‘ब्लू प्लैनेट’ कहा जाता है?
(a) शनि
(b) पृथ्वी
(c) बृहस्पति
(d) मंगल
Ans- b
Q.इनमें से कौन पृथ्वी के आकार की तुलना में छोटे ग्रह है?
(a) अरुण और मंगल
(b) वरुण और शुक्र
(c) शुक्र और मंगल
(d) वरुण और मंगल
Ans- c
Q. पृथ्वी के दोनों ओर कौन-से ग्रह हैं?
(a) मंगल और वृहस्पति
(b) बुध और शुक्र
(c) शुक्र और शनि
(d) मंगल और शुक्र
Ans- d
Q. निम्नलिखित में से किस खगोलीय पिंड में हीलियम-4 प्रचुर मात्रा में है?
(a) पृथ्वी
(b) चंद
(c) शुक्र
(d) शनि
Ans- a
Q. पृथ्वी के सबसे नजदीक कौन-सा तारा है?
(a) सूर्य
(b) अल्फा सेंचुरी
(c) ध्रुव
(d) चित्रा
Ans- a
Q.निम्नलिखित में से पृथ्वी से कौन-से खगोलीय पिंड की दूरी सबसे अधिक है?
(a) शनि
(b) यूरेनस
(c) नेप्च्यू न
(d) प्लूटो
Ans- d
Q. पृथ्वी का व्यास है –
(a) 1,00,000 किमी.
(b) 8,000 किमी.
(c) 12, 800 किमी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- d
Q.वह कौन है, जिसने सबसे पहले पृथ्वी की परिधि को मापा था?
(a) इरेकथियस
(b) एगियस
(c) एरैटोस्थीनेस
(d) एफीडास
Ans- c
Q. पृथ्वी की परिधि ध्रुवों पर लगभग कितनी है?
(a) 13,000 किमी.
(b) 20,000 किमी.
(c) 25,000 किमी.
(d) 40,008 किमी.
Ans- d
Q.पृथ्वी की परिधि/भूमध्य रेखीय परिधि है लगभग-
(a) 40,000 किमी.
(b) 31,000 किमी.
(c) 50,000 किमी.
(d) 64,000 किमी.
Ans- a
Q.सबूत बताते हैं कि पृथ्वी पर जीवन का अस्तित्व करीब _____________ से है|
(a) 3.5 मिलियन वर्ष
(b) 35 मिलियन वर्ष
(c) 35 बिलियन वर्ष
(d) 3.5 बिलियन वर्ष
Ans- d
Q.पृथ्वी तल की आयु लगभग कितनी पुरानी मानी जाती है?
(a) 4.6 बिलियन वर्ष
(b) 300 बिलियन वर्ष
(c) 150 बिलियन वर्ष
(d) 100 बिलियन वर्ष
Ans- a
Q.पृथ्वी कितनी पुरानी है इसका निर्धारण किस प्रकार किया जाता है?
(a) भूवैज्ञानिक समय-मान
(b) रेडियो-मेट्रिक काल निर्धारण
(c) गुरुत्वाकर्षण पद्धति
(d) जीवाश्मन पद्धति
Ans- b
Q. निम्न विद्वानों में से किस एक ने सुझाव दिया है कि पृथ्वी की उत्पत्ति गैसों और धूल कणों से हुई है?
(a) एच. आल्वेन
(b) जेम्स जीन्स
(c) एफ. हॉइल
(d) ओ. श्मिट
Ans- d
Q.पृथ्वी ग्रह की संरचना में, प्रावार (मैंटल) के नीचे क्रोड़ निम्नलिखित में से किस एक से बना है?
(a) क्रोमियम
(b) ऐलुमिनियम
(c) लोहे
(d) सिलिकॉन
Ans- c
Q. पृथ्वी द्वारा सौर ऊर्जा प्राप्त करने की विधि कौन-सी है?
(a) चालन
(b) विकिरण
(c) संवहन
(d) अपवर्तन
Ans- b
Q. सौर विकिरण निम्नलिखित में से किस परास में दिखता है?
(a) 400-780 nm
(b) 100-400 nm
(c)740-10000 nm
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- a
Q.सौर विकिरण का जो भाग बिना गर्मी दिए पृथ्वी से परावर्तित हो जाता है, कहलाता है-
(a) धवलता
(b) शून्य
(c) अवशोषण
(d) एल्बिडो
Ans- d
Q.निम्नलिखित में से सूर्य तथा पृथ्वी से विकिरित ऊष्मा के अवशोषण के लिए सबसे आवश्यक क्या है?
(a) कार्बन डाईऑक्साइड
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन
Ans- a
Q. पृथ्वी का औसत तापमान क्या है?
(a) 6 डिग्री सेल्सियस
(b) 16 डिग्री सेल्सियस
(c) 26 डिग्री सेल्सियस
(d) 36 डिग्री सेल्सियस
Ans- b
Q. _________ एक स्थिर तारे के संदर्भ में पृथ्वी द्वारा अपनी कक्षा में दिए गये बिंदु पर लौटने के लिए लिया गया समय है|
(a) चंद्र वर्ष
(b) नाक्षत्र वर्ष
(c) सौर वर्ष
(d) उष्णकटिबंधीय वर्ष
Ans- b
Q. तुल्यकाली उपग्रह पृथ्वी के गिर्द घूमता है –
(a) पूर्व से पश्चिम
(b) पश्चिम से पूर्व
(c) उत्तर से दक्षिण
(d) दक्षिण से उत्तर
Ans- b

Q.बिना रुकावट वैश्विक प्रसारण हेतु कम-से-कम कितने तुल्यकाली उपग्रह जरूरी होंगे?
(a) 3
(b) 4
(c) 2
(d) 1
Ans- a
Q. पृथ्वी के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सी बात गलत है?
(a) यह सबसे घना ग्रह है|
(b) यह पाँचवा सबसे बड़ा ग्रह है|
(c) इसे लाल ग्रह भी कहा जाता है|
(d) यह सूर्य से तीसरा ग्रह है|
Ans- c

Q. पृथ्वी घंटे की अवधारणा कब और कहां शुरू हुई?
(a) जून, 2007 में, क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड में
(b) मई, 2009 में, कोलंबो, श्रीलंका में
(c) अप्रैल, 2008 में, टोक्यो, जापान में
(d) मार्च, 2007 में, सिडनी, ऑस्ट्रेलिया
Ans- d

Q.सूर्य के सबसे निकट कौन-सा ग्रह है?
(a) पृथ्वी
(b) बुध
(c) मंगल
(d) शुक्र
Ans- b
Q. बुध सूर्य से ____ ग्रह है|
(a) पहला
(b) तीसरा
(c) पांचवा
(d) सातवां
Ans- a
Q. सौर परिवार का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है-
(a) मंगल
(b) प्लूटो
(c) शुक्र
(d) बुध
Ans- d
Q. बुध ग्रह के उपग्रहों की संख्या है-
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 16
Ans- a
Q.निम्नलिखित में से किस ग्रह का कोई चांद नहीं है?
(a) मंगल
(b) नेप्च्यून
(c) बुध
(d) प्लूटो
Ans- c
Q.निम्नलिखित में से किस एक को स्थलीय ग्रह कहते हैं?
(a) गुरु
(b) बुध
(c) शनि
(d) यूरेनस
Ans- b
Q. बुध नक्षत्र में एक वर्ष में दिनों की संख्या कितनी होती है?
(a) 56
(b) 88
(c) 300
(d) 36
Ans- b
Q.निम्न में कौन-से ग्रहों के चारों ओर घूमने वाले उपग्रह नहीं हैं?
(a) मंगल तथा शुक्र
(b) बुध तथा शुक्र
(c) मंगल तथा बुध
(d) वरुण तथा प्लूटो
Ans- b
Q.नासा ने किसका अध्ययन करने के लिए मेसेंजर सैटेलाइट लांच किया था?
(a) बुध (मरकरी)
(b) शुक्र (वीनस)
(c) शनि (सैटर्न)
(d) बृहस्पति (जुपिटर)
Ans- a

Q. शुक्र सूर्य से _______ ग्रह है|

(a) दूसरा
(b) चौथा
(c) छठा
(d) आठवां
Ans- a
Q. आकार के अनुसार शुक्र का हमारे सौरमंडल में __________ क्रमांक हैं|
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
Ans- b
Q.निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सबसे गर्म है?
(a) पृथ्वी
(b) शुक्र
(c) बृहस्पति
(d) नेपच्यून
Ans- b
Q. सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह कौन-सा है?
(a) बृहस्पति
(b) बुध
(c) यूरेनस
(d) शुक्र
Ans- d
Q. निम्नलिखित में से कौन से ग्रह को ‘पृथ्वी का जुड़वां’ भी कहा जाता है ?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) बृहस्पति
(d) शनि
Ans- b
Q. इनमें से कौन पृथ्वी के आकार की तुलना में छोटे ग्रह है?
(a) अरुण और मंगल
(b) वरुण और शुक्र
(c) शुक्र और मंगल
(d) वरुण और मंगल
Ans- c
Q. वह कौन-सा ग्रह है, जिसके चारों ओर सल्फ्यूरिक अम्ल है?
(a) शनि
(b) शुक्र
(c) बुध
(d) वृहस्पति
Ans- b
Q.निम्नलिखित में किसे “सुबह का तारा” कहा जाता है?
(a) शनि
(b) वृहस्पति
(c) मंगल
(d) शुक्र
Ans- d
Q.किस ग्रह को सांध्य तारा (Evening Star) के नाम से जाना जाता है?
(a) मंगल
(b) बुध
(c) शुक्र
(d) वृहस्पति
Ans- c
Q. चांद की तरह प्रावस्थाएं दिखाने वाला ग्रह है-
(a) शुक्र
(b) प्लूटो
(c) बृहस्पति
(d) मंगल
Ans- a
Q. एकमात्र ग्रह जिसकी घूर्णन की अवधि सूर्य के चारों ओर परिक्रमण की अवधि से अधिक है?
(a) बुध
(b) बृहस्पति
(c) शुक्र
(d) वरुण
Ans- c
Q.पूर्व से पश्चिम की ओर परिक्रमण करने वाले ग्रह का नाम है?
(a) शुक्र (वीनस)
(b) यूरेनस
(c) नेपच्यून
(d) प्लूटो
Ans- a और b
Q. हमारे सौरमंडल में कौन-सा ग्रह लगभग पृथ्वी जितना बड़ा है?
(a) मरकरी
(b) मंगल (मार्स)
(c) शुक्र (वीनस)
(d) प्लूटो
Ans- c
Q. पृथ्वी के निकटतम कौन-सा ग्रह कक्षा में रहता है?
(a) मंगल
(b) वृहस्पति
(c) शुक्र
(d) बुध
Ans- c
Q.निम्न में कौन-से ग्रहों के चारों ओर घूमने वाले उपग्रह नहीं हैं?
(a) मंगल तथा शुक्र
(b) बुध तथा शुक्र
(c) मंगल तथा बुध
(d) वरुण तथा प्लूटो
Ans- b
Q. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से शुक्र ग्रह के सम्बन्ध में सही है/हैं?
1. यह सूर्य से निकटतम ग्रह है।
2. यह पृथ्वी से केवल थोड़ा ही छोटा है।
3. इसमें वायुमंडल नहीं है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 3
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 2
(d) केवल 1 और 2
Ans- c
Q. सौर परिवार के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. शुक्र और यूरेनस पृथ्वी की घूर्णन दिशा के विपरीत घूर्णन करते हैं
2. शुक्र पृथ्वी का निकटतम ग्रह है नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Ans- c

Q.सौर परिवार का सबसे बड़ा ग्रह है-

(a) पृथ्वी
(b) मंगल
(c) शनि
(d) बृहस्पति
Ans- d
Q. सबसे भारी ग्रह कौन-सा है?
(a) शुक्र
(b) बृहस्पति
(c) प्लूटो
(d) शनि
Ans- b
Q.निम्नलिखित में से किस ग्रह की परिभ्रमण गति सबसे अधिक है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बृहस्पति
Ans- d
Q.आकार के संदर्भ में, बृहस्पति का हमारे सौरमंडल में ____ स्थान है|
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
Ans- a
Q.मिथेन जिसके वायुमण्डल में उपस्थित है, वह है-
(a) सूर्य
(b) चन्द्रमा
(c) बृहस्पति
(d) मंगल
Ans- c
Q. किस ग्रह के अधिकतम उपग्रह हैं अथवा चन्द्र हैं?
(a) बृहस्पति
(b) पृथ्वी
(c) वरुण
(d) शनि
Ans- a
Q. निम्नलिखित में से, किसके भीतर बृहस्पति का गैलिलियन उपग्रह नहीं है?
(a) यूरोपा
(b) गनिमी
(c) कैलिस्टो
(d) डीमोस
Ans- d
Q.बृहस्पति का द्रव्यमान है लगभग-
(a) सूर्य के द्रव्यमान का दसवां भाग
(b) सूर्य के द्रव्यमान का हजारवां भाग
(c) सूर्य के द्रव्यमान का सौवां भाग
(d) सूर्य के दव्यमान का आधा
Ans- b
Q. बृहस्पति का वलय होता है-
(a) अस्तित्वविहीन
(b) सिलिकेटो का बना हुआ
(c) बहुत घना एवं अपारदर्शक
(d) उपरोक्त सभी
Ans- b

Q.कौन-सा ग्रह लाल ग्रह के नाम से भी जाना जाता है?
(a) बुध
(b) प्लूटो
(c) मंगल
(d) शुक्र
Ans- c
Q.निम्नलिखित में से कौन-सा एक बौना ग्रह नहीं है?
(a) मंगल
(b) मेकमेक
(c) प्लूटो
(d) एरिस
Ans- a

Q.मंगल ग्रह सूर्य से ____________ स्थान पर होता है|
(a) दूसरे
(b) चौथे
(c) छठे
(d) आठवे
Ans- b
Q. आकार के संदर्भ में मंगल का हमारे सौरमंडल में __________ स्थान है|
(a) पांचवां
(b) छठा
(c) सातवां
(d) आठवां
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से किस ग्रह की कक्षा सूर्य के सबसे निकट है?
(a) शनि
(b) वृहस्पति
(c) मंगल
(d) यूरेनस
Ans- c
Q.मंगल की परिक्रमा कक्षा में जाने वाले प्रथम एशियाई देश का नाम बताइए?
(a) जापान
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) चीन
Ans- b
Q. किसमें पृथ्वी के अलावा अन्य पर भी जीवन की संभावना है, क्योंकि वहां का पर्यावरण जीवन के लिए बहुत अनुकूल है?
(a) मंगल
(b) बृहस्पति
(c) यूरोपा- बृहस्पति का चन्द्रमा
(d) चन्द्रमा-पृथ्वी का चन्द्रमा
Ans- a
Q.इसके दिन की अवधि तथा इसके अक्ष का झुकाव सन्निकटतः पृथ्वी के ही समान है। यह सत्य है-
(a) नेपच्यून के बारे में
(b) यूरेनस के बारे में
(c) शनि के बारे में
(d) मंगल के बारे में
Ans- d

Q. शनि ग्रह-
(a) नेप्च्यून से ठंडा है
(b) प्लूटो से ठंडा है
(c) नेप्च्यून से गर्म है
(d) जुपिटर से गर्म है
Ans- c
Q.शनि सूर्य से ___________ ग्रह है|
(a) दूसरा
(b) चौथा
(c) छठा
(d) आठवां
Ans- c
Q. आकार के संदर्भ में शनि का हमारे सौरमंडल में __________ स्थान है|
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
Ans- b

 

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post