“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

MCQs on Motions of the Earth (पृथ्वी की गतियाँ)

Q.निम्न में से कौन जलवायु परिवर्तन के खगोलीय सिद्धान्तों से सम्बन्धित नहीं है?
(a) पृथ्वी की घूर्णन अक्ष की तिर्यकता (झुकाव)
(b) पृथ्वी की कक्षा की उत्केन्द्रता (अण्डाकार कक्षीय मार्ग)
(c) विषुव अयन (पृथ्वी की सूर्य से अपसौर या उपसौर की स्थिति)
(d) सौर किरणित ऊर्जा (सौर विकिरण)
Ans- d
Q. पृथ्वी अपने कक्ष में लगभग 4400 किमी. प्रति घंटा की गति से घूमती है। इस तेज गति को हम अनुभव क्यों नहीं करते हैं?
(a) अपने कक्ष में पृथ्वी की गति की अपेक्षा में हमारी गति शून्य है।
(b) पृथ्वी के आकार की अपेक्षा में हम बहुत छोटे हैं।
(c) सम्पूर्ण सूर्य मंडल भी चलायमान है।
(d) पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण निरन्तर हमें पृथ्वी के केन्द्र की ओर खींचता है।
Ans- d

Q. पृथ्वी पर दिन तथा रात्रि चक्र किसके कारण होता है?
(a) पृथ्वी का घूर्णन
(b) पृथ्वी का परिक्रमण
(c) पृथ्वी का घूर्णन तथा परिक्रमण दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a
Q.पृथ्वी अपनी धुरी के चारों तरफ किस दिशा में घूमती है?
(a) पूर्व से पश्चिम
(b) पश्चिम से पूर्व
(c) उत्तर से दक्षिण
(d) दक्षिण से पूर्व
Ans- b
Q.अपने अक्ष पर पृथ्वी एक चक्कर कितने समय में पूरा करती है?
(a) 23 घंटे 30 मिनट
(b) 23 घंटे 56 मिनट 4.9 सेकंड
(c) 23 घंटे 10 मिनट 2 सेकंड
(d) 24 घंटे
Ans- b
Q. पृथ्वी को सूर्य की परिक्रमा करने में लगते हैं लगभग-
(a) 365.25 दिन
(b) 365 दिन
(c) 365.50 दिन
(d) 365.75 दिन
Ans- a
Q. पृथ्वी की परिक्रमण धुरी (ध्रुवीय धुरी) सदा झुकी होती है:
(a) दीर्घवृत्तीय धुरी से 23.1° पर
(b) दीर्घवृत्तीय धुरी से 23.0° पर
(c) दीर्घवृत्तीय धुरी से 24.5° पर
(d) दीर्घवृत्तीय धुरी से 23.5° पर
Ans- d
Q.अपने परिक्रमा-पथ में पृथ्वी लगभग किस माध्य वेग से सूर्य के चक्कर लगाती है?
(a) 30 km/s
(b) 20 km/s
(c) 40 km/s
(d) 50 km/s
Ans- a
Q.परिक्रमण करती हुई पृथ्वी या एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम दूरी को क्या कहा जाता है?
(a) उपसौर
(b) अपसौर
(c) अपोजी
(d) पेरिजी
Ans- b
Q. पृथ्वी, सूर्य से अपनी अधिकतम दूरी पर होती है-
(a) 30 जनवरी को
(b) 22 दिसंबर को
(c) 22 सितंबर को
(d) 4 जुलाई को
Ans- d
Q.परिक्रमण करती हुई पृथ्वी या एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है?
(a) उपसौर
(b) अपसौर
(c) अपोजी
(d) पेरिजी
Ans- a
Q.पृथ्वी की उपसौर (Perihelion) स्थिति किस महीने में होती है?
(a) जून
(b) जनवरी
(c) सितंबर
(d) मार्च
Ans- b
Q.किस दिन पृथ्वी सूर्य के सबसे निकट होती है?
(a) 23 सितंबर
(b) 3 जनवरी
(c) 4 जुलाई
(d) 21 मार्च
Ans- b
Q.पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है, इस सिद्धांत को पेश करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे?
(a) अल्बर्ट आइंस्टीन
(b) गैलीलियो
(c) कॉपरनिकस
(d) न्यूटन
Ans- c
Q. यह किसने सर्वप्रथम प्रतिपादित किया कि सूर्य हमारे सौर मण्डल का केन्द्र है, और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है?
(a) गैलीलियो
(b) न्यूटन
(c) पाणिनी
(d) कॉपरनिकस
Ans- d
Q. निम्नलिखित में से यह किसका मत था कि पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है?
(a) ब्रह्मगुप्त
(b) आर्यभट्ट
(c) वराहमिहिर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- c
Q. पृथ्वी द्वारा सूर्य की परिक्रमा के लिए लगने वाले समय की गणना करने वाले प्रथम भारतीय भूगोलशास्त्री कौन थे?
(a) आर्यभट्ट
(b) वेद भटनागर
(c) भास्कराचार्य
(d) बिशु देवतामापी
Ans- c
Q. पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा कर रहा कृत्रिम उपग्रह इसलिए पृथ्वी पर नीचे नहीं गिरता क्योंकि पृथ्वी का आकर्षण-
(a) चंद्रमा के आकर्षण से निष्क्रिय हो जाता है
(b) उतनी दूरी पर अस्तित्वहीन होता है
(c) उसकी नियमित चाल के लिए आवश्यक गति प्रदान करता है
(d) उसकी गति के लिए आवश्यक त्वरण प्रदान करता है
Ans- d
Q. प्रदीप्ति का वृत्त पृथ्वी को कौन से दो गोलार्धो में विभाजित करता है?
(a) उत्तरी और दक्षिणी
(b) पूर्वी और पश्चिमी
(c) दिन और रात
(d) ग्रीष्म और शीत
Ans- c
Q. ईक्वनाक्स (Equinox)/विषुव होता है जब:
(a) दिन और रात बराबर होते हैं
(b) एक वर्ष के दौरान सबसे छोटा दिन होता है
(c) एक वर्ष के दौरान सबसे बड़ा दिन होता है
(d) एक वर्ष के दौरान जब सबसे अधिक वर्षा होती है
Ans- a
Q. विश्व के सभी अंगों में 23 सितंबर को दिन और रात की समान लंबाई को क्या कहते हैं?
(a) शरदकालीन विषुव
(b) खगोलीय विषुव
(c) शीतकालीन विषुव
(d) वसंतकालीन विषुव
Ans- a
Q. दिन-रात जिस कारण होते हैं, वह हैं-
(a) भू-परिभ्रमण
(b) भू-परिक्रमण
(c) पृथ्वी के अक्ष का झुकाव
(d) 91 डिग्री पश्चिम
Ans- a
Q.वह कौन-सी तिथि/तिथियाँ है, जब दोनों गोलार्द्धों (Hemispheres) में दिन और रात बराबर होते हैं?
(a) 22 दिसंबर
(b) 21 जून
(c) 21 मार्च एवं 23 सितंबर
(d) 21 जून एवं 22 दिसंबर
Ans- c
Q.जब दिन और रात की अवधि बराबर होती है तो सूर्य की किरणें सीधी पड़ती हैं-
(a) भूमध्य रेखा पर
(b) उत्तरी ध्रुव पर
(c) दक्षिणी ध्रुव पर
(d) कर्क रेखा पर
Ans- a

Q.अलग-अलग ऋतुओं में दिन-समय और रात्रि-समय के विस्तार में विभिन्नता किस कारण से होती है?
(a) पृथ्वी का, सूर्य के चारों ओर दीर्घवृत्तीय रीति से परिक्रमण
(b) पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन
(c) स्थान की अक्षांशीय स्थिति
(d) पृथ्वी का नत अक्ष पर परिक्रमण
Ans- d
Q. निम्नलिखित तिथियों में से किसमें दोपहर को आपकी छाया (Shadow) सबसे छोटी होती है?
(a) मार्च 21
(b) दिसम्बर 25
(c) जून 22
(d) फरवरी 14
Ans- c
Q.निम्नलिखित में से किस तिथि पर उत्तरी गोलार्द्ध में ग्रीष्मकाल अयनांत को देखा जाता है?
(a) 21 जून
(b) 5 अगस्त
(c) 18 जुलाई
(d) 19 दिसंबर
Ans- a
Q. निम्नलिखित में से किस/किन तिथियों पर उत्तरी गोलार्द्ध में शीतकाल अयनांत को देखा जाता है?
(I) 22 दिसंबर
(II) 5 अगस्त
(III) 10 जनवरी
(a) केवल I
(b) I तथा II दोनों
(c) केवल III
(d) केवल II
Ans- a
Q. निम्नलिखित में से किस तिथि पर दक्षिणी गोलार्द्ध में ग्रीष्मकाल अयनांत (Summer solstice) को देखा जाता है?
(a) 22 दिसंबर
(b) 5 अगस्त
(c) 18 जुलाई
(d) 11 जनवरी
Ans- a
Q.निम्नलिखित में से किस तिथि पर दक्षिणी गोलार्द्ध में शीतकाल अयनांत को देखा जाता है?
(a) 5 अगस्त
(b) 10 अगस्त
(c) 15 फरवरी
(d) 21 जून
Ans- d
Q. 21 जून को शीतकालीन सोलस्टिस (अयनांत) _____________ गोलार्ध में होता है|
(a) उत्तरी
(b) पूर्वी
(c) पश्चिमी
(d) दक्षिणी
Ans- d
Q. दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन है-
(a) 22 दिसम्बर
(b) 22 जून
(c) 21 मार्च
(d) 22 सितम्बर
Ans- a
Q. दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन होता है|
(a) 22 नवंबर
(b) 22 दिसंबर
(c) 22 मार्च
(d) 21 जून
Ans- d
Q.उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन कौन-सा है?
(a) 21 मार्च
(b) 21 सितंबर
(c) 21 जून
(d) 21 अप्रैल
Ans- c
Q. उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन होता है|
(a) 22 नवंबर
(b) 22 दिसंबर
(c) 22 मार्च
(d) 22 जून
Ans- b
Q. वर्ष का सबसे बड़ा दिन कौन-सा होता है?
(a) 21 जून
(b) 21 मई
(c) 22 दिसंबर
(d) 25 दिसंबर
Ans- a, c
Q.कौन सी तिथि को सबसे छोटे दिन और सबसे लम्बी रात के रुप में जाना जाता है?
(a) 23 सितम्बर
(b) 3 जनवरी
(c) 22 दिसम्बर
(d) 24 सितम्बर
Ans- c
Q. भारत निम्नलिखित में से किस गोलार्द्ध में स्थित है?
(a) उत्तरी और पूर्वी
(b) दक्षिणी और पूर्वी
(c) उत्तरी और पश्चिम
(d) उत्तरी और दक्षिणी
Ans- a
Q. भारत में सबसे छोटा दिन कब होता है?
(a) 23 सितम्बर
(b) 22 दिसम्बर
(c) 23 जून
(d) 23 अप्रैल
Ans- b
Q. निम्न में, किस दिन सूर्य और पृथ्वी के बीच सबसे कम दूरी होती है?
(a) 21 जून
(b) 22 दिसंबर
(c) 22 सितंबर
(d) 3 जनवरी
Ans- d
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा लीप वर्ष या अधिवर्ष था?
(a) 1100
(b) 1300
(c) 1900
(d) 2000
Ans- d
Q.‘मध्यरात्रि सूर्य’ का क्या अर्थ है?
(a) सांध्य प्रकाश
(b) उदीयमान सूर्य
(c) बहुत चमकदार चंद्रमा
(d) सूर्य का ध्रुवीय वृत्त में देर तक चमकना
Ans- d
Q.निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में ‘मध्यरात्रि सर्य’ को देखा जा सकता है?
(a) उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में
(b) उष्ण शीतोष्ण क्षेत्रों में
(c) आर्कटिक और अंटार्कटिक क्षेत्रों में
(d) सूर्यग्रहण के समय कहीं भी
Ans- c
Q. मध्य रात्रि का सूर्य इनमें से किस क्षेत्र में दिखायी देता है?
(a) भूमध्यसागरीय क्षेत्र में
(b) भूमध्यरेखीय क्षेत्र में
(c) आर्कटिक क्षेत्र में
(d) जापान से पूर्व में
Ans- c
Q. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (घटना) सूची-II (दिनांक)
A. ग्रीष्म संक्रांति 1. 21 जून
B. शीत संक्रांति 2. 22 दिसम्बर
C. बसन्त विषुव 3. 23 सितम्बर
D. शरद् विषुव 4. 21 मार्च
कूट :
(a) A-1, B-2, C-4, D-3
(b) A-1, B-4, C-2, D-3
(c) A-3, B-2, C-4, D-1
(d) A-3, B-4, C-2, D-1
Ans- a

Q. सूर्य ग्रहण के समय, निम्नलिखित में से कौन मध्य में रहता है?
(a) पृथ्वी
(b) चंद्रमा
(c) सूर्य
(d) कोई अन्य ग्रह
Ans- b
Q. सूर्य ग्रहण कब होता है?
(a) जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी के बीच होता है
(b) जब पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य के बीच होता है
(c) जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच में होता है
(d) जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी को जोड़ने वाली रेखा पर नहीं होता है
Ans- c
Q.प्रत्येक सूर्यग्रहण होता है-
(a) केवल अमावस्या के दिन
(b) केवल पूर्णिमा के दिन
(c) दोनों (b) तथा (a)
(d) न (b) न ही (a)
Ans- a
Q. खग्रास (पूर्ण) सूर्यग्रहण केवल सीमित भू-क्षेत्र में ही दिखाई पड़ता है क्योंकि –
(a) पृथ्वी की सतह सपाट नहीं है बल्कि उसमें उभार और अवनमन है
(b) पृथ्वी के अनुप्रस्थ परिच्छेद की तुलना में पृथ्वी पर पड़ने वाली चंद्र की छाया का आकार छोटा होता है
(c) सूर्य के चारों ओर पृथ्वी का तथा पृथ्वी के चारों ओर चंद्र का प्रक्षेप पथ पूर्णत: वृत्ताकार नहीं है
(d) वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण सूर्य की किरणें चंद्रछाया के अधिकांश परिधीय क्षेत्र तक पहुँच सकती हैं
Ans- b
Q.सूर्य या चंद्र ग्रहण में पृथ्वी की छाया कितने भाग में विभाजित हो जाती है?
(a) पांच भाग
(b) दो भाग
(c) चार भाग
(d) तीन भाग
Ans- b
Q.हीरक वलय, ईश्वर की आँख और बेली के मनके, निम्नलिखित प्राकृतिक घटनाओं में से किस एक के हिस्से हैं?
(a) ध्रुवीय ज्योति
(b) सूर्यग्रहण
(c) तड़ित्
(d) सौर आँधी
Ans- b
Q.हीरक वलय एक दृश्य है जिसे देखा जा सकता है-
(a) पूर्ण सूर्यग्रहण के अंत में
(b) पूर्ण सूर्यग्रहण के आरम्भ में
(c) केवल पूर्णता पथचिन्ह के परिधीय क्षेत्रों पर
(d) केवल पूर्णता पथचिन्ह के केंद्रीय क्षेत्रों पर
Ans- c
Q. चन्द्रग्रहण तब होता है जबकि –
(a) सूर्य व चन्द्रमा के बीच पृथ्वी हो
(b) पृथ्वी व चन्द्रमा के बीच सूर्य हो
(c) सूर्य व पृथ्वी के बीच चन्द्रमा हो
(d) उक्त में से कोई भी अवस्था हो
Ans- a
Q. चंद्र ग्रहण के समय, निम्नलिखित में से कौन मध्य में रहता है?
(a) पृथ्वी
(b) चंद्रमा
(c) सूर्य
(d) कोई अन्य ग्रह
Ans- a
Q.कौन-सी परिस्थिति में चन्द्रग्रहण होता है-
(a) नव चन्द्र
(b) अर्द्ध चन्द्र
(c) पूर्ण चन्द्र
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Ans- c
Q.सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा कब आता है?
(a) चन्द्र ग्रहण
(b) सूर्य ग्रहण
(c) नक्षत्र दिन
(d) पूर्णिमा के दिन
Ans- b
Q. ग्रहण के दौरान पड़ने वाली छाया का सबसे काला भाग-
(a) प्रभामंडल
(b) प्रच्छाया
(c) उपच्छाया
(d) ब्लैक होल
Ans- b
Q.सिजिगी (syzygy) क्या है?
(a) सूर्य, पृथ्वी तथा चंद्रमा की एक ही सीधी रेखा में स्थिति
(b) सूर्य तथा चंद्रमा के बीच पृथ्वी की स्थिति
(c) पृथ्वी के एक ही ओर सूर्य तथा चंद्रमा की स्थिति
(d) सूर्य और पृथ्वी से चंद्रमा की समकोणीय स्थिति
Ans- a
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?
(a) युति-वियुति बिन्दु (सिजिगी) संयोजन सूर्यग्रहण का कारण है।
(b) सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा की 180° कोण की एक सीधी रेखा की स्थिति युति-वियुति बिन्दु (सिजिगी) कहलाती है।
(c) युति-वियुति बिन्दु प्रतिकूलता चन्द्र-ग्रहण का कारण है।
(d) युति-वियुति बिन्दु संयोजन केवल उपसौर के समय होता है|
Ans- d
Q.वसंत ज्वार तब आते हैं, जब _____________|
(a) चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी एक रेखा में होते हैं
(b) सूर्य पृथ्वी के सबसे निकट होता है
(c) चंद्रमा पृथ्वी से सबसे दूर होता है
(d) पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के साथ समकोण पर होता है
Ans- a
Q.लघु ज्वार-भाटा होते हैं-
(a) प्रबल
(b) दुर्बल
(c) मध्यम
(d) अत्यंत प्रबल
Ans- b
Q. बृहत ज्वार भाटा आता है-
(a) जब सूर्य तथा चन्द्रमा पृथ्वी से समकोण बनाते हैं।
(b) जब सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्रमा एक सीधी रेखा में होते हैं
(c) जब तेज हवा चलती है
(d) जब रात बहुत ठंडी होती है
Ans- b
Q. सभी वृहत् ज्वारों में सबसे ऊँचा ज्वार किस समय घटित होता है?
(a) विषुव के साथ पूर्णिमा या अमावस्या
(b) दक्षिण अयनान्त के साथ पूर्णिमा या अमावस्या
(c) उत्तर अयनान्त के साथ पूर्णिमा या अमावस्या
(d) दक्षिण अयनान्त और वैसे ही उत्तर अयनान्त
Ans- a
Q.अप्रत्यक्ष उच्च ज्वार उत्पन्न होने का कारण है-
(a) सूर्य का गुरुत्वाकर्षण बल
(b) चन्द्रमा का गुरुत्वाकर्षण बल
(c) पृथ्वी का अपकेन्द्रीय बल
(d) पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल
Ans- c
Q. कथन I: ज्वार-भाटा, चंद्रमा और सूर्य के द्वारा लगने वाले गुरुत्वीय बल तथा पृथ्वी के घूर्णन के सम्मिलित प्रभावों के कारण समुद्री स्तरों में होने वाले उतार-चढ़ाव है।
कथन II : पृथ्वी, सूर्य के सापेक्ष 24 घंटे में एक बार पश्चिम से पूर्व की ओर घूर्णन करती है।
कट:
(a) दोनों कथन व्यष्टित: सत्य है किन्तु कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(b) दोनों कथन व्यष्टितः सत्य है और कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण है।
(c) कथन I सत्य है, किन्तु कथन II असत्य है।
(d) कथन I असत्य है, किन्तु कथन II सत्य है।
Ans- a
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. लघु ज्वार भाटा तब आती हैं जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य एक पंक्ति में होते हैं।
2. बृहत् ज्वार भाटा के दौरान तट के निकट जब तीव्र झंझा गुजरता है तो उच्च ज्वार पर, तरंगें ज्वारीय तरंगों का कारण बन सकती हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और ही 2
Ans- a
Q. निम्न प्रश्न में दो वक्तव्य हैं, एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है, इन वक्तव्यों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कर इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए कूट की सहायता से चुनिए-
कथन (A) : लघु ज्वार-भाटाओं के समय उच्च ज्वार सामान्य से निम्नतर तथा निम्न ज्वार सामान्य से उच्चतर होता है।
कारण (R): लघु ज्वार भाटा वृहत ज्वार-भाटा के विपरीत पूर्ण चन्द्र के स्थान पर नव चन्द्र के समय होता है।
कूट:
(a) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(b) A और R दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु (R) सही है
Ans- c
Q.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. चंद्र समकोण स्थिति में लघु भाटा आता है।
2. चंद्र समकोण स्थिति के दौरान ज्वार भाटा उत्पन्न करने वाले बल एक-दूसरे के पूरक होते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/है?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans- b
Q. महासागरों और समुद्रों में ज्वार-भाटाएँ किसके/किनके कारण होता/होते हैं?
1. सूर्य का गुरुत्वीय बल
2. चन्द्रमा का गुरुत्वीय बल
3. पृथ्वी का अपकेन्द्रीय बल
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- d
Q.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(जननिक अवस्थाएँ) (परिणामी ज्वारभाटा)
A. सूर्य और चन्द्रमा पृथ्वी से 1. बृहत् ज्वार-भाटा समकोण पर हैं
B. सूर्य चंद्रमा और पृथ्वी सरल 2. लघु ज्वार-भाटा रेखा में है
C. चन्द्रमा पृथ्वी के समीपतम है 3. अपभू ज्वार-भाटा
D. चन्द्रमा पृथ्वी से सबसे अधिक 4. भूमिनीच ज्वार-भाटा दूरी पर है।
कूट :
(a) A-2, B-4, C-1, D-3
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
(c) A-3, B-4, C-1, D-2
(d) A-3, B-1, C-4, D-2
Ans- b
Q.‘ब्लू मून’ परिघटना होती है जब –
(a) एक ही कैलेण्डर वर्ष में दो लगातार माहों में चार पूर्णिमाएँ हों
(b) एक ही माह में दो पूर्णिमा हों
(c) एक ही कैलेण्डर वर्ष में तीन बार एक ही माह में दो पूर्णिमाएँ हों
(d) उपर्यक्त कोई नहीं
Ans- b
Q. उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों की जलवायु सामान्यत: गर्म होती है, क्योंकि ये ___________ क्षेत्र के आसपास स्थित होते हैं|
(a) ध्रुव
(b) दक्षिणी गोलार्द्ध
(c) अधिक ऊंचाई
(d) भूमध्य रेखा
Ans- d
Q. ग्रह गति का केपलर नियम बताता है कि कालावधि का वर्ग ______________ के बराबर है।
(a) अर्घ दीर्घ अक्ष
(b) अर्घ दीर्घ अक्ष के वर्ग
(c) अर्घ दीर्घ अक्ष के घन
(d) अर्घ दीर्घ अक्ष की चौथी के समानुपाती
Ans- c
Q.मौसम बदलने का क्या कारण है?
(a) पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाना
(b) पृथ्वी का अपनी धुरी पर घूमना (चक्कर लगाना) एवं सूर्य के चारों ओर घूमना (चक्कर लगाना)
(c) पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाना व अपने अक्ष पर झुका होना
(d) पृथ्वी का अपनी धूरी पर चक्कर लगाना व अपने अक्ष पर झुका होना
Ans- c
Q. मौसम-परिवर्तन पृथ्वी की गति की किस विशिष्टता से होता है –
(a) धुरी पर 23/12 अंश का झुकाव
(b) सूर्य के चारों ओर परिक्रमा
(c) ऊपर बताये गये (1) व (2) का सम्मिलित प्रभाव
(d) अपनी धुरी पर घूमना
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले यह कहा था कि पृथ्वी गोलाकार है?
(a) कोपरनिकस
(b) अरस्तू
(c) टॉलेमी
(d) स्ट्रैबो
Ans- b
Q.निम्नलिखित में से किसने सुझाया था कि पृथ्वी का धुरी पर अवस्था बदलना जलवायु परिवर्तन के लिए एक कारक है?
(a) मिलुटिन मिलन कोलिच
(b) रॉबर्ट हूक
(c) जॉर्ज सिम्पसन
(d) टी. सी, चैम्बरलिन
Ans- a
Q.निकोलस कोपरनिकस प्रसिद्ध है?
(a) यह बताने के लिए कि ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं न कि पृथ्वी के
(b) दूरबीन के आविष्कार के लिए
(c) कैलकुलस (Calculus) की खोज के लिए
(d) मानव शरीर को शल्य क्रिया का अध्ययन करने के लिए
Ans- a

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post