“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

MCQ on Ocean Currents (महासागरीय धाराएँ )

(1) समुद्री भृगु बनता है, मुख्यतः-
(a) समुद्री धाराओं के कारण
(b) शैलों की संरचना के कारण
(c) समुद्री तट के कारण
(d) समुद्र की गहराई के कारण
Ans- a
(2) निम्नलिखित में से कौन एक महासागरीय धारा नहीं है?
(a) कुरोशिओ
(b) ब्राजीलियन
(c) गल्फ-स्ट्रीम
(d) जेट-स्ट्रीम
Ans- d
(3) निम्नलिखित में से कौन-सी एक उष्ण/ गरम महासागरीय धारा है?
(a) क्यूरोशियो धारा
(b) दक्षिणी प्रशांत धारा
(c) लेब्रोडोर धारा
(d) तरंगिका
Ans- a
(4) वह कौन-सी सबसे बड़ी धारा है जिसे उसके काले पानी के कारण ‘काली धारा’ भी कहा जाता है।
(a) गल्फ स्ट्रीम
(b) क्यूरोशियो धारा
(c) कैलिफोर्निया धारा
(d) अंटार्कटिक धारा
Ans- b
(5) क्यूरोशियो एक ऊष्ण महासागर धारा (Warm Ocean Current) है जो-
(a) इंडोनेशिया से फिलीपीन्स को प्रवाहित होती है
(b) फिलीपीन्स से जापान को प्रवाहित है
(c) जापान से चीन को प्रवाहित होती है
(d) श्रीलंका से इंडोनेशिया को प्रवाहित होती है
Ans- b
(6) क्यूरोशियो जलधारा के फलस्वरूप उत्तरी प्रशांत महासागर में तापमान की बढ़त ज्यादा स्पष्ट होती है:
(a) ठण्ड में
(b) गर्मी में
(c) शिशिर ऋतु में
(d) बसंत ऋतु में
Ans- a
(7) कुरोशिओं एक उत्तर की ओर बहने वाली महासागरी धारा है जो उत्तरी प्रशान्त महासागर के पश्चिम की ओर है। इसके बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) यह कोष्ण, उष्णकटिबंधीय जल को उत्तर दिशा में ध्रुव प्रदेश की ओर ले जाती है
(b) यह उत्तरी अटलांटिक महासागर में गल्फ स्ट्रीम के जैसी है
(c) कुरोशिओं धारा का कोष्ण जल जापान की प्रवाल भित्ति को संधारित करता है
(d) यह जापान के तट से प्रारम्भ होती है और उत्तर की ओर बहती है
Ans- d
(8) निम्नलिखित में से कौन एक गर्म सागरीय धारा है?
(a) पश्चिमी आस्ट्रेलियाई धारा
(b) पूर्वी ऑस्ट्रेलियाई धारा
(c) बेंगुएला धारा
(d) पीरु धारा
Ans- b
(9) निम्नांकित धाराओं में किसका पड़ोसी तट पर गर्म प्रभाव पड़ता है?
(a) अगुलहास
(b) बेंगुएला
(c) कनारीज
(d) ओयासिवो
Ans- a
(10) अगुलहास धारा चलती है –
(a) प्रशान्त महासागर में
(b) हिन्द महासागर में
(c) उत्तरी अटलाण्टिक महासागर में
(d) दक्षिणी अटलाण्टिक महासागर में
Ans- b
(11) निम्न में से कौन-सी उष्ण महासागरीय धारा है?
(a) क्यूराइल
(b) कैनरी
(c) लैब्राडोर
(d) गल्फ धारा
Ans- d
(12) अधोलिखित में से कौन शीत महासागर धारा नहीं है?
(a) हम्बोल्ट
(b) कनारीज
(c) ओयाशीओ
(d) अगुलहास
Ans- d
(13) निम्नलिखित में से कौन सी जलीय धारा एक शीतल धारा नहीं है?
(a) हम्बोल्ट धारा
(b) ब्राजील धारा
(c) ओयाशियो धारा
(d) कनारी धारा
Ans- b
(14) निम्नलिखित में से कौन-सी धारा ठंडी नहीं है?
(a) बेंगुएला धारा
(b) ब्राजील धारा
(c) पेरु धारा
(d) लेब्राडोर धारा
Ans- b
(15) अधोलिखित में से कौन ठंडी धारा नहीं है –
(a) पेरू धारा
(b) ब्राजील धारा
(c) लैब्रोडोर धारा
(d) फाकलैण्ड धारा
Ans- b
(16) निम्न में से कौन-सी ठण्डी महासागरीय धारा नहीं है?
(a) कैलिफोर्निया
(b) ओयाशियो
(c) क्यूरोशिवो
(d) केनारी
Ans- c
(17) निम्न में से कौन एक शीतल धारा (कोल्ड करेन्ट) नहीं है?
(a) जापानी करेन्ट
(b) कैलिफोर्निया करेन्ट
(c) लैब्राडोर करेन्ट
(d) फॉकलैण्ड करेन्ट
Ans- a
(18) निम्नांकित महासागरीय धाराओं में कौन-सी ठंडी धारा है?
(a) अगुलहास
(b) गिनी
(c) फाकलैंड
(d) ब्राजील
Ans- c
(19) निम्नलिखित में कौन शीत समुद्री धारा है –
(a) गल्फ स्ट्रीम
(b) ब्राजील धारा
(c) क्यूरोशियो धारा
(d) हम्बोल्ट धारा
Ans- d
(20) निम्नलिखित महासागरीय धाराओं में कौन ठंडी धारायें हैं-
1. ब्राजील 2. कैलीफोर्निया 3. फाकलैण्ड 4. गल्फस्ट्रीम
कूट:
(a) 2 एवं 3
(b) 1 एवं 2
(c) 3 एवं 4
(d) 1 एवं 4
Ans- a

(21) निम्नलिखित में से कौन ठण्डी समुद्रीय धारायें हैं?
1. हम्बोल्ट धारा 2. ब्राजील धारा 3. ओयाशिवो धारा 4. कनारी धारा
कूट :
(a) 2 और 3
(b) 1 और 2
(c) 1, 3 और 4
(d) 2, 3 और 4
Ans- c
(22) निम्नलिखित में से कौन-सी एक शीतल महासागरी धारा है?
(a) ब्राजील धारा
(b) कनारी धारा
(c) गल्फ धारा
(d) कुरोशियों धारा
Ans- b
(23) निम्न महासागरीय धाराओं में से कौन-सी प्रशान्त महासागर से सम्बन्धित नहीं है?
(a) क्यूरोशिवो
(b) कनारी
(c) कैलिफोर्निया
(d) हम्बोल्ट
Ans- b
(24) निम्नलिखित में से कौन-सी धारा दक्षिणी अटलाण्टिक महासागर में धाराओं के एक पूर्ण वृत्त के निर्माण में योगदान नहीं देती है?
(a) ब्राजील
(b) बेंगुएला
(c) कनारी
(d) पश्चिम पवन प्रवाह
Ans- c
(25) निम्न में से कौन-सी महासागरीय धारा अटलांटिक महासागर में नहीं पाई जाती है?
(a) गल्फ स्ट्रीम
(b) ब्राजील धारा
(c) पीरू धारा
(d) केनारी धारा
Ans- c
(26) निम्नलिखित में से कौन दक्षिण में अटलांटिक महासागर की शीतल धारा है?
(a) बेंगुएला धारा
(b) कनारी धारा
(c) अगुलहास धारा
(d) ब्राजील धारा
Ans- a
(27) निम्नलिखित में से कौन सी शीतधारा है?
(a) क्यूरोशियो
(b) बेंगुएला
(c) गल्फ स्ट्रीम
(d) ब्राजील
Ans- b
(28) बेंगुएला धारा है –
(a) तीव्र गर्म महासागरीय धारा
(b) गर्म महासागरीय धारा
(c) ठंडी महासागरीय धारा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
(29) निम्नलिखित समद्री धाराओं में से कौन हिन्द महासागर की धारा नहीं है?
(a) मोजाम्बिक धारा
(b) अगुलहास धारा
(c) दक्षिण हिन्द महासागरीय धारा
(d) बेंगुएला धारा
Ans- d
(30) निम्नांकित में कौन एक समुद्री जलधारा अन्य धाराओं से भिन्न है?
(a) क्यूरोशिवो
(b) गल्फस्ट्रीम
(c) उत्तरी अंधमहासागरीय धारा
(d) लेब्रोडोर
Ans- d
(31) उत्तरी अमेरिका के तट से गुजरने वाली ठंडी महासागरीय धारा का नाम है-
(a) कुरोशियो धारा
(b) गल्फस्ट्रीम
(c) लेब्रोडोर धारा
(d) फाकलैंड धारा
Ans- c
(32) निम्नलिखित में से कौन-सी एक महासागर धारा लेब्राडोर धारा से मिलती है?
(a) बेंगुएला धारा
(b) कनारी धारा
(c) फ्लोरिडा धारा
(d) कैलिफोर्निया धारा
Ans- c

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post