“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

 

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

29 जून इतिहास के पन्नों में – आज के दिन

29  जून इतिहास के पन्नों में – आज के दिन – Today in History

आज का इतिहास

 29 जून को इतिहास में घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ :

  • 1444 – सिकंदरबेग ने ऑटोमन साम्राज्य की सेना को हरा दिया था।

  • 1850 – ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री सर रॉबर्ट पील घुड़सवारी के दौरान गिर गये जिसके तीन दिन बाद उनका निधन हो गया था।

  • 1864 – कनाडा में रेलवे दुर्घटना में 90 लोग मारे गए थे।

  • 1913 – यूनान, सर्बिया, मोन्टे नेग्रो, रोमानिया और उस्मानी शासन के साथ बुल्गारिया का युद्ध आरंभ हुआ, जो दूसरे बाल्कान युद्ध के नाम से जाना जाता है।

  • 1932 – सोवियत संघ और चीन ने अनाक्रमण संधि पर हस्ताक्षर किये थे।

  • 1956 – अभिनेत्री मार्लिन मुनरो ने पटकथा लेखक आर्थर मिलर से विवाह रचाया था।

  • 1966 – अमेरिका ने उत्तरी वियतनाम के निकट ईंधन भंडारण की सुविधा पर बम गिराये थे।

  • 1976 – सिशेल्स द्वीप समूह को स्वतंत्रता मिली थी। 

  • 1991 – सोवियत संघ के विघटन के बाद पूर्वी देशों के सहयोग संगठन कामकोन को भंग कर दिया गया था।

  • 2000 – विश्व की प्रमुख कंपनी आई.बी.एम. द्वारा विश्व का सबसे तेज कम्प्यूटर निर्मित किया गया था।

  • 2002 – अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जार्ज बुश के कोलोनोस्कोपी उपचार शुरु होने की वजह से उप-राष्ट्रपति डिक चेने ने ढाई वर्ष तक कार्यकारी राष्ट्रपति का कार्य संभाला था।

  • 2004 – पूर्वी एशिया सम्मेलन (जकार्ता) आसियान को प्रमुख ताकत बनाने पर सहमति।

  • 2007 – सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फ्यूचर कप के दूसरे मैच में आंद्रे नेल की गेंद पर वनडे करियर के 15 हजार रन पूरे किए। भारत ने यह मैच छह विकेट से जीता था।

  • 2008 – दुनिया के पहले प्रेगनेंट पुरुष थॉमस ने बेटी को जन्म दिया था।

  • 2011 – मानव तस्करी की निगरानी सूची (वॉच लिस्ट) से भारत को बाहर कर दिया गया था। 

  • 2012 – हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूड और उनकी पत्नी केटी होम्स का तलाक हुआ था।

  • 2012 – करीब 15 हजार परमाणु विरोधी आंदोलनकारियों ने तोक्यो में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के कार्यालय का घेराव किया था।

  • 2013 – कैलिफ़ोर्निया ने समलैंगिक विवाह पर लगी रोक हटाई थी।

  • 2014 – सायना नेहवाल ने ऑस्ट्रेलियन सुपर सीरिज़ जीती थी।

Important events that occurred in history on June 29:

1444 – Sikandarbeg had defeated the army of the Ottoman Empire.
1850 – Sir Robert Peel, former Prime Minister of Britain, fell while riding, after which he died three days later.
1864 – 90 people were killed in a railway accident in Canada.
1913 – Bulgaria’s war with Greece, Serbia, Monte Negro, Romania and Ottoman rule begins, known as the Second Balkan War.
1932 – Soviet Union and China had signed the Treaty of Nonaggression.
1956 – actress Marlene Munro was married to screenwriter Arthur Miller.
1966 – America had dropped bombs on a fuel storage facility near North Vietnam.
1976 – Sichels Islands had gained independence.
1991 – after the dissolution of the Soviet Union the Organization for Cooperation of Eastern Countries Kamkon was dissolved.
2000 – world’s leading company I.B.M. The world’s fastest computer was manufactured by.
2002 – Vice-President Dick Cheney held the function of acting President for two and a half years due to the commencement of colonoscopy treatment of the then US President George Bush.
2004 – East Asia Conference (Jakarta) agreement to make ASEAN the dominant force.
2007 – Sachin Tendulkar completed 15 thousand runs of ODI career in the second match of Future Cup against South Africa, off Andre Nel. India won this match by six wickets.
2008 – Thomas, the world’s first pregnant man, gave birth to a daughter.
2011 – India was excluded from the human trafficking watch list.
2012 – Hollywood actor Tom Crude and his wife Katie Holmes were divorced.
2012 – close to 15 thousand anti-nuclear agitators gheraoed the office of Japanese Prime Minister Shinzo Abe in Tokyo.
2013 – California had lifted the ban on same-sex marriage.
2014 – Saina Nehwal won the Australian Super Series.

 

 

29 जून को जन्मे कुछ प्रसिद्ध व्यक्तित्वों की सूची:

  • 1861 – हिन्दी के प्रथम तिलिस्मी लेखक देवकीनन्दन खत्री का जन्म हुआ था।

  • 1893 – प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक एवं सांख्यिकीविद पी. सी. महालनोबिस का जन्म हुआ था।

  • 1901 – भारत के अमर शहीद क्रांतिकारी राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी का जन्म हुआ था।

  • 1970 – पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी मुश्ताक अहमद का जन्म पंजाब में हुआ था।

29 जून को निधन हुए प्रसिद्ध व्यक्ति

  • 1961 – भारत के स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ एवं प्रथम रक्षा मंत्री रहे, सरदार बलदेव सिंह का निधन हुआ था।

  • 1873 – बंगला भाषा के प्रसिद्ध कवि माइकल मधुसूदन दत्त का निधन हुआ था।

  • 1988 – राजस्थान की प्रसिद्ध मांड गायिका गवरी देवी का निधन हुआ था।

  • 2016 – भारतीय मूर्तिकार और भित्ति चित्रकार के.जी.सुब्रह्मण्यम का निधन हुआ था।

Click Here Sticker by conversionly - Find & Share on GIPHY

 

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post

error: Content is protected !!