“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

26 जुलाई इतिहास के पन्नों में – आज के दिन

26 जुलाई इतिहास के पन्नों में – आज के दिन

  • 1614 – जहाँगीर ने मेवाड़ के राणा का स्वागत किया था।

  • 1876 – कलकत्ता में इंडियन एसोसिएशन की स्थापना हुई थी।

  • 1951 – नीदरलैंड ने जर्मनी के साथ युद्ध खत्म किया था।

  • 1953 – कम्युनिस्ट क्रांतिकारी फ़िडेल कास्त्रो के नेतृत्व में क्यूबा की क्रांति शुरू हुई थी।

  • 1956 – मिस्र ने स्वेज नहर पर कब्ज़ा किया था।

  • 1965 – ब्रिटेन से मालदीव को आजादी मिली थी।

  • 1974 – फ्रांस ने मुरूओरा द्वीप में परमाणु परीक्षण किया था।

  • 1993 – दक्षिण कोरिया में बोईंग विमान हादसे में 66 यात्री मारे गए थे।

  • 1997 – 26 जुलाई का इतिहास श्रीलंका ने एशिया कप जीता था।

  • 1998 – महिला एथलीट जैकी जायानर कर्सी ने एथलेटिक्स से सन्न्यास लिया था।

  • 2000 – फिजी में विद्रोही नेता जार्ज स्पीट को सेना ने गिरफ्तार किया था।

  • इंडोनेशिया की एक अदालत ने 2002 में पूर्व राष्ट्रपति सुहातों के पुत्र को 15 वर्ष के कारावास की सज़ा सुनायी।

  • 2002 – छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम निशानेबाज़ी चैंपियनशिप प्रारम्भ हुई थी।

  • 2004 – ईरान के विदेश मंत्री कमल करजई ने भारतीय प्रधानमंत्री के साथ गैस पाइप लाइन के प्रस्ताव पर वार्ता की थी।

  • 2004 – अर्जेंटीना को हराकर फुटबाल का कोपा कप ब्राजील ने जीता था।

  • 2005 – 26 जुलाई का इतिहास नासा शटल डिस्कवरी का प्रक्षेपण हुआ था।

  • 2007 – पाकिस्तान ने परमाणु शक्ति सम्पन्न क्रूज मिसाइल बाबर हत्फ़-7 का सफल परीक्षण किया था।

  • 2008 – यूरोपीय वैज्ञानिकों ने सौर मंडल के बाहर एक और नये ग्रह की खोज की थी।

  • 2008 – गुजरात के अहमदाबाद शहर में 21 बम धमाकों में 56 लोग मारे गए और 200 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे।

  • 2012 – उत्तर कोरिया में खानून तूफान से 88 लोग मारे गए तथा 60 हजार बेघर हुए थे।

  • 2013 – पाकिस्तान के पराचिनार में हुए बम धमाकों में 57 लोग मारे गए थे। 

इतिहास के पन्नों में आज का दिन

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post

error: Content is protected !!