“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

17 अगस्त इतिहास के पन्नों में

17 अगस्त इतिहास के पन्नों में – आज के दिन

  • 1717 – फ्रांस, रूस और प्रशिया के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किये गये थे।

  • 1743 – स्वीडन और रूस के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये गये थे।

  • 1836 – ब्रिटेन की संसद में जन्म, विवाह और मृत्यु से संबंधित पंजीकरण स्वीकार किये गये थे।

  • 1858 – हवाई द्वीप में पहला बैंक खोला गया था।

  • 1869 – पहली अंतरराष्ट्रीय नौकायन प्रतियोगिता लंदन की टेम्स नदी पर आयोजित हुई थी।

  • 1917 – इटली ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी।

  • 1924 – फ्रांस और जर्मनी के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये गये थे।

  • 1941 – पूर्वी जर्मनी सरकार ने बर्लिन की दीवार का काम पूरा किया था।

  • 1947 – भारत की आज़ादी के बाद पहली ब्रिटिश सैन्य टुकडी स्वदेश रवाना हुई हुई थी। 

  • 1959 – सोवियत संघ और इराक ने इराक में परमाणु संयंत्र के निर्माण के लिये संधि पर हस्ताक्षर किये थे।

  • 1982 – 17 अगस्त का इतिहास जर्मनी में पहली सीडी (कंपेक्ट डिस्क) लोगों के लिये उपलब्ध की गई थी।

  • 1994 – सं.रा. अमेरिका और जापान ने वाशिंगटन में पेटेंट समझौते पर हस्ताक्षर किये गए थे।

  • 1998 – राष्ट्रपति बिल क्लिंटन अपने अनैतिक आचरण के लिए प्रथम बार ग्रैंड जूरी के समक्ष उपस्थित हुए थे।

  • 2002 – रूस ने दलाई लामा को अपने देश में दौरे के लिए वीजा देने से इन्कार किया था।

  • 2005 – बांग्लादेश बम धमाकों से दहला था। 63 जिलों में लगभग 400 विस्फोट हुए थे।

  • 2007 – अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश की बेटी की सगाई रिपब्लिकन सांसद जॉन हेगर के बेटे के साथ हुई थी।

  • 2008 – अमेरिका के महान् तैराक माइकल फेल्प्स ओलंपिक खेल तैराकी के दौरान आठ स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।

  • 2010 – जून की समाप्त तिमाही में चीन (1340 अरब डॉलर), जापान (1290 अरब डॉलर) को पीछे छोड़ते हुए, विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया था।

  • 2011 – अन्ना हजारे ने जेपी पार्क में अनशन जारी रखने की लिखित अनुमति मिलने तक तिहाड़ में ही रहकर अनशन जारी रखा था।

17 August In The Pages of History

 

17 अगस्त इतिहास के पन्नों में – आज के दिन

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post

error: Content is protected !!