“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

 

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

07 जुलाई इतिहास के पन्नों में – आज के दिन

07  जुलाई इतिहास के पन्नों में – आज के दिन – Today in History

आज का इतिहास

 07 जुलाई को इतिहास में घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ :

  • 1943 – सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिन्द फौज की कमान संभाली।

  • 2008 – काबुल, अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पर हुए हमले में 41 लोग मरे गए।

  • 1855 – ब्रिटिश सेना से लड़ने लगभग 30 हजार लोग कलकत्ता पहुंचे।

  • 1656 – सिखों के आठवें गुरु हर किशन का जन्म हुआ था।

  • 1799 – महाराजा रणजीत सिंह ने लाहौर पर कब्ज़ा किया था।

  • 1896 – फ़्रांस से भारत में सिनेमा का प्रवेश।

  • 1928 – मशीने से कटी स्लाइस्ड ब्रैड की पहली बार बिक्री शरू हुई।

  • 1930 – ब्रिटिश लेखक आर्थर कॉनन डॉयल का निधन हार्ट अटैक से हुआ था।

  • 1978 – सोलोमन द्वीप ने यूनाइटेड किंगडम से आजादी प्राप्त की।

  • 1985 – टैनिस प्लेयर बोरिस बेकर ने महज 17 साल की उम्र में अपना पहला विंबलडन ख़िताब  जीता।

  • 1999 – परमवीर चक्र विजेता कप्तान विक्रम बत्रा कारगिल युद्ध में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए।

  • 1941 – नाजियों ने लिथुआनिया में 5000 यहूदियौं को मार डाला था।

Important events that occurred in history on July 07:

1943 – Subhash Chandra Bose took command of Azad Hind Fauj.
2008 – attack on Indian embassy in Kabul, Afghanistan leaves 41 dead.
1855 – nearly 30 thousand men arrived in Calcutta to fight the British army.
1656 – the eighth Guru of the Sikhs, Har Kishan, was born.
1799 – Maharaja Ranjit Singh had captured Lahore.
1896 – entry of cinema from France to India.
1928 – machine-cut sliced braid goes on sale for the first time.
1930 – British writer Arthur Conan Doyle died of a heart attack.
1978 – Solomon Islands gained independence from the United Kingdom.
1985 – tennis player Boris Becker won his first Wimbledon title aged just 17.
1999 – Param Vir Chakra winning captain Vikram Batra died defending the country in Kargil war.
1941 – Nazis had killed 5000 Jews in Lithuania.

07 जुलाई को जन्मे कुछ प्रसिद्ध व्यक्तित्वों की सूची:

  • 1981 में आज ही के दिन क्रिकेट के सफलतम खिलाड़ियों में शुमार और कैप्टन कूल के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी का जन्म हुआ था।

  • 1959 में आज ही के दिन भारतीय एवं विदेशी शोध-पत्रिकाओं में प्रकाशित अशोक कुमार सिंह का जन्म हुआ था।

  • 1914 में 7 जुलाई को ही प्रसिद्ध संगीतकार अनिल बिस्वास का जन्म हुआ था।

  • 1883 में 7 जुलाई के दिन ही प्रसिद्ध साहित्यकार चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म हुआ था।

07 जुलाई को निधन हुए प्रसिद्ध व्यक्ति

  • 2014 में आज ही के दिन हिंदी और रूसी साहित्‍य के आधुनिक सेतु निर्माताओं में से एक मदन लाल मधु का निधन हुआ था।

  • 2011 में 7 जुलाई को ही उर्दू भाषा के प्रसिद्ध लेखक व शायर अब्दुल क़ावी देसनावी का निधन हुआ था।

  • 1999 में 7 जुलाई के दिन ही भारतीय सैनिक विक्रम बत्रा का निधन हुआ था।

  • 1758 में आज ही के दिन आधुनिक त्रावणकोर के निर्माता राजा मार्तंड वर्मा का निधन हुआ था।

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post

error: Content is protected !!