“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

 

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

05 जुलाई इतिहास के पन्नों में – आज के दिन

05  जुलाई इतिहास के पन्नों में – आज के दिन – Today in History

आज का इतिहास

 05 जुलाई को इतिहास में घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ :

  • 2008 में 5 जुलाई को ही नेपाल की अंतरिम कैबिनेट ने संविधान संशोधन के लिए विधेयक लाने का प्रस्ताव पारित किया था।

  • 2004 में आज ही के दिन इंडोनेशिया में पहला प्रेसीडेंट चुनाव हुआ था।

  • 1998 में 5 जुलाई को ही पीट सम्प्रास ने 5वीं बार विंबलडन का एकल ख़िताब जीता था।

  • 1994 में आज ही के दिन जेफ बेजोस ने ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजाॅन की स्थान की थी।

  • 1968 में 5 जुलाई को ही भारत की पहली पनडुब्बी सोवियत रूस से पहुंची थी।

  • 1962 में आज ही के दिन अल्जीरिया 132 साल के फ्रांसीसी शासन से फ्री हुआ था।

  • 1960 में 5 जुलाी को ही मंगोलिया ने संविधान अपनाया था।

  • 1959 में आज ही के दिन इंडोनेशिया में संविधान बहाल किया गया था।

  • 1954 में 5 जुलाई को ही BBC ने अपने पहले टीवी समाचार बुलेटिन का टेलीकाॅस्ट किया था।

  • 1950 में आज ही के दिन नए लाॅ के अंतर्गत सभी यहूदियों को इस्राइल में रहने की अनुमति दी गई थी।

  • 1922 में 5 जुलाई को ही नीदरलैंड में पहला आम चुनाव हुआ था।

  • 1848 में आज ही के दिन हंगरी के राष्ट्रीय क्रांतिकारी संसद ने वर्क करना स्टार्ट किया था।

  • 1841 में 5 जुलाई को ही थॉमस कुक ने इंग्लैंड में अपने पहले रेलवे भ्रमण की व्यवस्था किया था।

  • 1811 में आज ही के दिन वेनेजुएला ने स्पेनिश साम्राज्य से अपनी आजादी की घोषणा की थी।

Important events that occurred in history on July 05:

It was only on 5 July in 2008 that the interim cabinet of Nepal passed a resolution to bring a bill to amend the constitution.
On this day in 2004, the first presidential elections were held in Indonesia.
It was only on 5 July in 1998 that Pete Sampras won the singles title of Wimbledon for the 5th time.
On this day in 1994, Jeff Bezos founded the e-commerce website Amazon.
It was only on 5 July in 1968 that India’s first submarine arrived from Soviet Russia.
On this day in 1962, Algeria was liberated from 132 years of French rule.
In 1960, it was on 5 July that Mongolia adopted the Constitution.
On this day in 1959, the Constitution was restored in Indonesia.
It was only on 5 July in 1954 that BBC telecast its first TV news bulletin.
On this day in 1950, all Jews were allowed to live in Israel under the new law.
It was only on 5 July in 1922 that the first general elections were held in the Netherlands.
On this day in 1848, the National Revolutionary Parliament of Hungary started working.
It was only on 5 July in 1841 that Thomas Cook arranged his first railway excursion into England.
On this day in 1811, Venezuela declared its independence from the Spanish Empire.

 

05 जुलाई को जन्मे कुछ प्रसिद्ध व्यक्तित्वों की सूची:

  • 1995 में आज ही के दिन भारत की प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु का जन्म हुआ था।

  • 1956 में 5 जुलाई के दिन ही समकालीन कवि और लेखक ज्योति खरे का जन्म हुआ था। 

  • 1946 में आज ही के दिन प्राध्यापक और रचनाकार असग़र वजाहत का जन्म हुआ था।

05 जुलाई को निधन हुए प्रसिद्ध व्यक्ति

  • 957 में 5 जुलाई के दिन ही भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक और आधुनिक बिहार के निर्माता अनुग्रह नारायण सिन्हा का निधन हुआ था।

  • 1877 में आज ही के दिन इंग्लिश भाषा की कवयित्री तोरु दत्त का निधन हुआ था।

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post

error: Content is protected !!