“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

राजस्थान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

  1. राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र जिला है ?

— झालावाड़

  1. कौन-सा स्थान राजस्थान के तीर्थराज के नाम से विख्यात है ?

— पुष्कर जी

  1. राजस्थान दुग्ध सहकारी संघ की स्थापना कब हुई ?

—1973

  1. राजस्थान स्टेट साल्ट वर्क्स उपक्रम कहाँ है ?

—- डीडवाना में

  1. राजस्थान में कांच निर्माण उद्योग कहाँ अधिक विकसित है ?

— धौलपुर में

  1. भरतपुर के संथापक कौन थे ?

–राजा सूरजमल

  1. राजस्थान पर्यटन विकास निगम का मुख्यालय कहाँ है ?

— जयपुर

  1. राजस्थान का सबसे प्राचीन संगठित उद्योग है ?

— सूती वस्त्र उद्योग

  1. राजस्थान के किस जिले में गेंहूं का सर्वाधिक उत्पाद होता है ?

–श्रीगंगानगर

  1. जैसलमेर का प्राचीन नाम था ?

— माड़

  1. घोटारू व मणिहारी का संबंध किससे है ?

— प्राकृतिक गैस

  1. राजस्थान में परमाणु ऊर्जा केन्द्र कहाँ पर स्थित है ?

— रावतभाटा

  1. राजस्थान में टंग्स्टन के भंडार कहाँ मिलते हैं ?

–डेगाना

  1. राजस्थान में लोहे की कौन-सी किस्म पायी जाती है ?—हेमेटाइट
  2. राजस्थान के सबसे निकट कौन-सा बंदरगाह है ?

-कांडला

  1. राजस्थान में अभ्रक की खाने किस जिले में अधिक हैं ?

— भीलवाड़ा

  1. राजस्थान में नमक उत्पादन का मुख्य केंद्र है ?

— सांभर

  1. राजस्थान का 96% फेल्सपार प्राप्त होता है ?

— अजमेर जिले से

  1. खो-दरीबा क्षेत्र जिसके खनन से संबंधित है ?

— तांबा

20.राजस्थान में सोने की खोज का कार्य किस जिले में प्रगति पर है ?

—बांसवाड़ा

21.निम्नलिखित राज्यों में से कौन जिप्सम का सर्वाधिक उत्पादक है ?

— राजस्थान

  1. वनों की रक्षा के लिए राजस्थान की अमर शहीद महिला कौन है ?

—-अमृता देवी

  1. शेरगढ़ अभ्यारण्य किस जिले में है ?

— बारां

  1. राजस्थान के किस राष्ट्रीय उद्यान में पक्षियों का संरक्षण किया जाता है ?

— घना केवलादेव

  1. दर्रा वन्य जीव अभयारण्य कहाँ स्थित है ?

— कोटा

  1. गोडावण पक्षी राजस्थान के किस क्षेत्र में पाया जाता है ?

—पश्चिमी मरुस्थल

  1. उदयसिंह ने भटियानी रानी पर विशेष अनुराग होने के कारण महाराणा प्रताप के स्थान पर किसे अपना युवराज बनाया?

—जगमाल

  1. महाराणा प्रताप की मृत्यु कब हुई?

—- 19 जनवरी, 1597

  1. राजसमन्द झील का निर्माण किसने करवाया था?

— राजसिंह

  1. चीनी यात्री हेन्सांग किसके शासनकाल में राजस्थान के भीनमाल आया था?

— हर्षवर्धन

  1. महाराणा अमरसिंह और शहजादा खुर्रम के बीच संधि कब हुई?

— 5 फरवरी, 1615

  1. नागौर दरबार कब आयोजित हुआ?

—1570

  1. औरंगजेब से प्रस्तावित, किशनगढ़ की राजकुमारी का विवाह किसके साथ हुआ?

— राजसिंह

34.कृष्णाकुमारी के विवाह को लेकर जोधपुर के राजा मानसिंह व जयपुर के जगतसिंह के मध्य गिंगोली का युद्ध हुआ, जिसमे जोधपुर की सेना हार गई, कृष्णाकुमारी किसकी पुत्री थी?

—महाराणा भीमसिंह

  1. शुंगकालीन 8 फीट ऊँची यक्ष प्रतिमा जो जाक्ख बाबा के रूप में पूजी जाती हैं, किस स्थान की खुदाई से प्राप्त हुई?

— नोह (भरतपुर)

  1. राजस्थान की प्रसिद्ध ब्ल्यू पॉटरी की दस्तकारी का उद्भव कहाँ से हुआ ?

— पर्शिया

  1. सेवण घास किस जिले में विस्तृत रूप से उगती है ?

–जैसलमेर

  1. इंदिरा गाँधी नहर का प्रारम्भ कब हुआ ?

— 31 मार्च, 1958

  1. सोम-कमला-अम्बा सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है ?

— डूगरपुर

  1. नवलखा सागर झील किस जिले में है ?

— बूंदी

  1. राजस्थान की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है ?

—(जयसमंद

  1. पंडोह बांध किस नदी पर बनाया गया है ?

— व्यास

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post