“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

‘भूगोल One Liner Quiz

●क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— सातवाँ

● जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— दूसरा

●भारत के उत्तर में कौन-कौन-से देश हैं— चीन, नेपाल, भूटान

●भारत के पूर्व में कौन-सा देश है— बांग्लादेश

●भारत के पश्चिम में कौन-सा देश है— पाकिस्तान

●भारत के दक्षिण पश्चिम में कौन-सा सागर है— अरब सागर

●भारत के दक्षिण-पूर्व में कौन-सी खाड़ी है— बंगाल की खाड़ी

●भारत के दक्षिण में कौन-सा महासागर है— हिन्द महासागर

●पूर्वांचल की पहाड़ियाँ भारत को किस देश से अलग करती हैं— म्यांमार से

●मन्नार की खाड़ी और पाक जलडमरूमध्य भारत को किस देश से अलग करते हैं— श्रीलंका से

●संपूर्ण भारत की अंक्षाशीय विस्तार कितना है— 8° 4’ से 37°6’ उत्तरी अक्षांश

●भारत के मध्य से कौन-सी रेखा गुजरती है— कर्क रेखा

●भारत के उत्तर से दक्षिण तक विस्तार कितना है— 3214 किमी

●भारत का पूर्व से पश्चिम तक विस्तार कितना है— 2933 किमी

●अंडमान-निकोबार द्वीप समूह कहाँ स्थित है— बंगाल की खाड़ी में

●लक्षद्वीप कहाँ स्थित है— अरब सागर में

●भारत का दक्षिणी छोर क्या कहलाता है— इंदिरा प्वाइंट

●इंदिरा प्वांइट को किस दूसरे नाम से भी जाना जाता है— पिगमिलियन प्वाइंट

●भारत का क्षेत्रफल विश्व के क्षेत्रफल का कितना है— 2. 42%

●विश्व की कुल जनसंख्या का कितने % भारत में निवास करता है— 17%

● भारत का कुल क्षेत्रफल कितना है— 32,87,263 वर्ग किसमी

●भारत की स्थल सीमा से कौन-से देश लगे हैं— बांग्लादेश, चीन, पाकिस्तान, नेपाल, वर्मा, भूटान

●भारत की जल सीमा किन देशों से मिलती है— मालदीव, श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार व पाकिस्तान

●कर्क रेखा किन राज्यों से होकर गुजरती है— राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिमी बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम

●भारत की मुख्य भूमि की दक्षिणी सीमा कितने अक्षांश है— 8°4’

●भारत का मानक समय कहाँ से लिया गया है— इलाहाबाद के निकट नैनी नामक स्थान से

●भारत के मानक समय और ग्रीनविच समय में कितना अन्तर है— 5 1/2

●भूमध्य रेखा से भारत के दक्षिण छोर की दूरी कितनी है— 876 किमी

●भारत की स्थल सीमा की लंबाई कितनी है— 15200 किमी

●भारत की मुख्य भूमि की तटरेखा की लंबाई कितनी है— 6100 किमी

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post