“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

क्रिकेट से जुड़े महत्पूर्ण प्रश्नउत्तर I Cricket General Knowledge

Q.1. ‘क्रिकेट खेल का जन्मदाता’ किस देश को कहा जाता है?

Ans. इंग्लैंड को

Q.2. क्रिकेट में प्रयुक्त गेंद का वजन कितना होता है?

Ans. 155 ग्राम 168 ग्राम

Q.3. क्रिकेट के गेंद की परिधि कितनी होती है?

Ans. 20.79 सेमी से 22.8 सेमी.

Q.4. क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम अनुमत लम्बाई कितनी होती है?

Ans. 38 इंच

Q.5. क्रिकेट में भूमि से स्टम्प की ऊँचाई कितनी होती है?

Ans. 28 इंच

Q.6. क्रिकेट पिच की लम्बाई कितनी होती है?

Ans. 20.12 मीटर

Q.7. वर्षा अथवा कम रोशनी के कारण बाधित क्रिकेट मैच में हार-जीत का निर्णय किस नियम के आधार पर होता है?

Ans. डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर

Q.8. भारत द्वितीय बार एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप विजेता किस वर्ष बना?

Ans. 2011 ई. में

Q.9. क्रिकेट खेल का प्रसिद्ध आयोजन स्थल ‘शारजाह’ किस देश में है?

Ans. संयुक्त अरब अमीरात में

Q.10. ‘बीमर’ (Beamer) शब्द का प्रयोग किस खेल में होता है?

Ans. क्रिकेट में

Q.11. ‘सिली प्वाइंट’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है?

Ans. क्रिकेट में

Q.12. ‘टू कलर्स’ किसकी आत्कथा है?

Ans. एडम गिलक्रिस्ट

Q.13. ‘शेन वार्न्स सेंचुरी-माई टॉप 100 टेस्ट क्रिकेटर्स’ किसकी लिखी पुस्तक है?

Ans. शेन वार्न

Q.14. डोनाल्ड ब्रैडमेन किस खेल के महान् खिलाड़ी थे?

Ans. क्रिकेट के

Q.15. रोनाल्ड पैरी की किस पुस्तक में ब्रैडमैन की ‘ड्रीम टीम’ का विवरण दिया गया है?

Ans. ब्रैडमैन बेस्ट में

Q.16. मिताली राज किस खेल की प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं?

Ans. क्रिकेट की

Q.17. क्रिकेटर मैथ्यू हेडन किस देश की खिलाड़ी हैं?

Ans. आस्ट्रेलिया के

Q.18. क्रिकेट से संबंधित ‘प्रेमदासा स्टेडियम’ कहाँ स्थित है?

Ans. कोलम्बो (श्रीलंका) में

Q.19. ईरानी ट्रॉफी का संबंध किस खेल से है?

Ans. क्रिकेट से

Q.20. ‘प्रूडेंशियल कप’ किस खेल से संबंधित है?

Ans. क्रिकेट से

Q.21. ‘बेन्सन एण्ड हेजेज ट्रॉफी’ किस खेल से संबंधित है?

Ans. क्रिकेट

Q.22. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

Ans. दुबई में

Q.23. पॉली उमरीगर किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी थे?

Ans. क्रिकेट के

Q.24. क्रिकेट की किस टेस्ट श्रृंखला से एशेज कप संबंधित है?

Ans. आस्ट्रेलिया-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला

Q.25. एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाला प्रथम क्रिकेटर कौन हैं?

Ans. सचिन तेंदुलकर

Q.26. विजय हजारे ट्राफी का संबंध किस खेल से है?

Ans. क्रिकेट से

Q.27. कोलिन काउड्रे किस देश के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी थे?

Ans. इंग्लैड

Q.28. भारत के प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान कौन थे?

Ans. सी. के. नायडू

Q.29. भारत की पहली महिला अम्पायर कौन थी?

Ans. अंजलि राय

Q.30. भारतीय क्रिकेट के प्रथम टेस्ट सेन्चुरियन कौन थे?

Ans. लाला अमरनाथ

Q.31. किस प्रथम भारतीय खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाया?

Ans. वीरेन्द्र सहवाग ने

Q.32. ‘ग्रेट डिलेयर’ उपनाम से कौन क्रिकेट अम्पायर चर्चित है?

Ans. डिकी बर्ड

Q.33. सौरव गांगुली : द महाराजा ऑफ क्रिकेट’ के लेखक कौन है?

Ans. देवाशीष दत्ता

Q.34. टेस्ट क्रिकेट में अब तक किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक रनों (576) की साझेदारी किस-किस के बीच हुई है?

Ans. सनत जयसूर्या तथा रोशन महानामा के मध्य (श्रीलंका)

Q.35. वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) किस खेल का प्रसिद्ध मैदान है?

Ans. क्रिकेट

Q.36. क्रिकेट के आधुनिक संस्करण ‘सुपरमैक्स क्रिकेट’ में दोनों टीमों की 10 ओवर की एक-एक पारी के लिए कितना समय निर्धारित है?

Ans. 45 मिनट

Q.37. रिचर्ड हेडली किस देश के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी थे?

Ans. न्यूजीलैंड

Q.38. किस पत्रिका को ‘क्रिकेट का बाइबिल’ कहा जाता है?

Ans. विजडन

Q.39. कौन-सा पुरस्कार ‘क्रिकेट का ऑस्कर’ कहलाता है?

Ans. आई.सी.सी. पुरस्कार

Q.40. भारत विश्व कप क्रिकेट का चैंपियन प्रथम बार किस वर्ष बना?

Ans. 1983 ई. में

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post