“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्न

1 भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश कौन था।

→ जी.सी. हिल्टन

 

  1. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे।

→ गोपाल कृष्ण गोखले

 

  1. किस एक्ट को बिना अपील, बिना वकील तथा बिला दलील का कानून कहा गया।

→ रौलेट एक्ट

 

  1. डंडा फौज का गठन किसने किया था।

→ चमनदीव (पंजाब)

 

  1. निरंकारी आंदोलन की शुरूआत किसने की थी।

→ दयालदास

 

  1. सबसे कम उम्र में फांसी की सजा पाने वाला क्रांतीकारी कौन था।

→ खुदीराम बोस

 

  1. जलियावाला बाग हत्याकांड के विरोध में कैसर-ए-हिंद की उपाधी लेने से किसने

मना कर दिया।

→ महात्मा गांधी

 

  1. गदर पार्टी की स्थापना किसने की थी।

→ लाला हरदयाल, काशीराम

 

  1. फॉरवर्ड ब्लॉक संस्था के संस्थापक कौन थे।

→ सुभाष चंद्र बोस

 

  1. कांग्रेस का विभाजन कब व किन दलों में विभक्त हुई।

→ 1907 नरम दल व गरम दल (सूरत अधिवेशन)

 

  1. कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे।

→ बदरुद्दीन तैयबजी

 

  1. मराठा साम्राज्य के संस्थापक कौन थे।

→ शिवाजी

 

  1. शिवाजी द्वारा लगाए गए दो कर कौन से थे।

→ चौथ, सरदेशमुखी

 

  1. लम्पट मूर्ख किसे कहा जाता था।

→ जहांदार शाह को

 

  1. रंगीला बादशाह किसे कहा जाता था।

→ मुहम्मदशाह को

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post