“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.
02/10/2023 6:07 PM

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

नदियों किनारे स्थित विश्व के महत्वपूर्ण नगर से सम्बंधित  Important Questions & Answers

Q. रोम (इटली) किस नदी के किनारे बसा है

  • टाइबर नदी

Q. मास्को (रूस) किस नदी के किनारे बसा है

  • मस्कोवा नदी

Q. लन्दन (ब्रिटेन) किस नदी के किनारे बसा है

  • टेम्स नदी

Q. लाहौर (पाकिस्तान) किस नदी के किनारे बसा है

  • रावी नदी 

Q. कराँची (पाकिस्तान) किस नदी के किनारे बसा है

  • सिन्धु नदी

Q. काहिरा (मिस्र) किस नदी के किनारे बसा है

  • नील नदी 

Q. (पेरिस (फ्रांस)‌ किस नदी के किनारे बसा है

  • सीन नदी

Q. ब्यूनस आयर्स (अर्जेन्टीना) किस नदी के किनारे बसा है

  • लाप्लाटा नदी

Q. काबुल (अफगानिस्तान) किस नदी के किनारे बसा है

  • काबुल नदी 

Q. न्यूयार्क (USA) किस नदी के किनारे बसा है

  • हडसन नदी

Q. शंघाई (चीन) किस नदी के किनारे बसा है

  • यांग्टी सिकयांग नदी 

Q. सिडनी (आस्ट्रेलिया) किस नदी के किनारे बसा है

  • डार्लिंग नदी 

Q. बगदाद (इराक) किस नदी के किनारे बसा है

  • दजला नदी के

Q. यांगून (म्यांमार) किस नदी के किनारे बसा है

  • इरावदी नदी के

Q. ओटावा (कनाडा) किस नदी के किनारे बसा है

  • सेंट लारेंस नदी के

Q. टोकियो (जापान) किस नदी के किनारे बसा है

  • अराकुवा नदी के 

Q. बर्लिन (जर्मनी) किस नदी के किनारे बसा है

  • स्त्री नदी के

Q. हैम्बर्ग (जर्मनी) किस नदी के किनारे बसा है

  • एल्ब नदी के 

Q. कराकास (वेनेजुएला) किस नदी के किनारे बसा है

  • ओरिनीको नदी के

Q. कोलोन (जर्मनी) किस नदी के किनारे बसा है

  • राइन नदी के 

Q. वाशिंगटन डी.सी. (USA) किस नदी के किनारे बसा है

  • पोटो मैक नदी

Q. पर्थ (आस्ट्रेलिया) किस नदी के किनारे बसा है

  • स्वान नदी 

Q. डेजिंग (जर्मनी) किस नदी के किनारे बसा है

  • विस्चुला नदी 

Q. फिलाडेल्फिया (USA) किस नदी के किनारे बसा है

  • डिलावेयर नदी

Q. कीव (रूस) किस नदी के किनारे बसा है

  • नीपर नदी के

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post