“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

 

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

इतिहास में आज का दिन Today in History 17th जनवरी

इतिहास में आज का दिन Today in History 17th जनवरी

  • 2009 में आज ही के दिन भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव रणधीरसिंह ने अपने पद से इस्तीफा दिया था।
  • 2007 में 17 जनवरी के दिन ही ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर माइकल बेवन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।
  • 1996 में आज ही के दिन यूरोपीय संघ का सदस्य बनने के लिए चेक गणराज्य ने आवेदन किया था।
  • 1989 में 17 जनवरी के दिन ही उत्तरी ध्रुव पर पहुंचने वाले कर्नल जेके बजाज पहले भारतीय बने थे।
  • 1985 में आज ही के दिन इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेटर अजहरुद्दीन ने दूसरा टेस्ट शतक लगाया था।
  • 1980 में 17 जनवरी के दिन ही फ्लाटसटकोम-3 नासा ने लांच किया था।
  • 1979 में आज ही के दिन सोवियत संघ ने न्यूक्लियर टेस्ट किया था।
  • 1976 में 17 जनवरी के दिन ही हरमस रॉकेट को यूरोपीय स्पेस एजेंसी ने लांच किया था।
  • 1949 में आज ही के दिन फॉक्सवैगन की पहली बीटल कार जर्मनी से अमेरिका पहुंची थी।
  • 1946 में 17 जनवरी के दिन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की पहली बैठक हुई थी।
  • 1941 में आज ही के दिन स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस कलकत्ता से जर्मनी के लिए रवाना हुए थे।
  • 1915 में 17 जनवरी के दिन ही पश्चिमी यूक्रेन और बुकोविना पर रूस ने कब्जा किया था।
  • 1913 में आज ही के दिन रेमंड प्वाइनकेयर फ्रांस के राष्ट्रपति चुने गए थे।
  • 1871 में 17 जनवरी के दिन ही केबल कार सिस्टम के लिए एन्डू एस. हैलिदी को पेटेंट दिया गया था।
  • 1852 को आज ही के दिन दक्षिण अफ्रीका के ट्रांसवाल की स्वतंत्रता को ब्रिटेन ने मान्यता दी थी।

इतिहास में आज का दिन Today in History 17th जनवरी – जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

  • 1945 में आज ही के दिन हिंदी फिल्मों के गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख़्तर का जन्म हुआ था।
  • 1941 में 17 जनवरी के दिन ही प्रसिद्ध लेखक महावीर सरन जैन का जन्म हुआ था।
  • 1930 में आज ही के दिन सर्वोत्तम पत्रिकाओं के प्रथम संपादक अरविंद कुमार का जन्म हुआ था।
  • 1923 में 17 जनवरी के दिन ही हिंदी साहित्यकार रांगेय राघव का जन्म हुआ था।
  • 1920 में आज ही के दिन तुर्की के क्रांतिकारी कवि ‘नाजिम हिकमत’ का जन्म हुआ था।
  • 1918 में 17 जनवरी के दिन ही मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक कमाल अमरोही का जन्म हुआ था।
  • 1917 में आज ही के दिन अभिनेता और राजनेता एम जी रामचंन्द्रन का जन्म हुआ था।
  • 1905 में 17 जनवरी के दिन ही भारतीय गणितज्ञ डी. आर. कापरेकर का जन्म हुआ था।
  • 1888 में आज ही के दिन भारत के प्रसिद्ध निबंधकार, व्यंग्यकार और साहित्यकार बाबू गुलाबराय का जन्म हुआ था।

इतिहास में आज का दिन Today in History 17th जनवरी को हुए निधन

  • 2014 में आज ही के दिन मशहूर फ़िल्म अभिनेत्री सुचित्रा सेन का निधन हुआ था।
  • 1951 में 17 जनवरी के दिन ही असम के फ़िल्म निर्माता, प्रसिद्ध साहित्यकार एवं स्वतंत्रता सेनानी ज्योति प्रसाद अग्रवाल का निधन हुआ था।

https://www.facebook.com/kausik.theknowledgelibrary?mibextid=ZbWKwL

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post

error: Content is protected !!